तिरुवनंतपुरम, 25 फरवरी (भाषा) केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने स्थानीय निकाय उपचुनाव में मंगलवार को 30 वार्डों में से 15 वार्डों पर जीत हासिल कर ली।
वहीं, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) को 12 वार्डों में जीत मिली।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शेष तीन वार्डों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग को कहीं भी जीत नहीं मिली।
यूडीएफ ने दावा किया कि उसकी सीटें 10 से बढ़कर 12 हो गयीं, जबकि एलडीएफ को तीन सीटों का नुकसान हुआ। राज्य के 13 जिलों में 30 वार्डों के लिए स्थानीय निकाय उपचुनाव हुए थे।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने दावा किया कि ये परिणाम राज्य में लोगों के बीच मजबूत सत्ता विरोधी भावना का संकेत देते हैं।
सतीशन ने दावा किया कि यूडीएफ ने राज्य में अब तक हुए सभी स्थानीय निकाय उपचुनावों में अपनी सीटों में वृद्धि की है और ये जीत इस वर्ष के अंत में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले गठबंधन को मजबूत करेगी।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.