कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य कमेटी ने पूर्व लोकसभा सदस्य बंसा गोपाल चौधरी को अनुशासनहीनता और नैतिक पतन के आरोपों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी के मुखपत्र ‘गणशक्ति’ ने रविवार को बताया कि यह कार्रवाई पार्टी की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की सिफारिश के आधार पर की गई।
मुर्शिदाबाद जिले की पार्टी की एक महिला सदस्य की शिकायत पर आईसीसी ने यह कदम उठाया। महिला ने अपनी शिकायत में चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उसे आपत्तिजनक संदेश भेजकर परेशान कर रहे थे।
नोटिस में कहा गया है, ‘पश्चिम बर्धमान जिला समिति के सदस्य बंसा गोपाल चौधरी को सुधारने के लंबे प्रयास विफल रहने के बाद, राज्य कमेटी की आंतरिक शिकायत समिति की सिफारिश पर नैतिक पतन के लिये उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।’
चौधरी आसनसोल से लोकसभा के पूर्व सदस्य और वाम मोर्चा सरकार में मंत्री रहे हैं।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.