गुमला, 10 फरवरी (भाषा) झारखंड में गुमला जिले के गुरदरी थाना क्षेत्र के कुजाम बाक्साइट खदान में इस वर्ष सात जनवरी को आगजनी कर 27 विभिन्न वाहनों को जला देने वाले भाकपा माओवादी संगठन के नक्सली बुधराम उरांव को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि सात जनवरी की आगजनी की घटना की जांच के दौरान पुलिस को माओवादियों के इसमें हाथ होने की जानकारी मिली जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर बुधराम उरांव को गिरफ्तार किया गया ।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अन्य माओवादियों के साथ मिलकर उसने ही सात जनवरी को बाक्साइट की खान पर काम में लगी 27 विभिन्न गाड़ियों को जलाया था।
उन्होंने बताया कि कुजाम के ग्राम गढ़ा के बुधराम को बाद में पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.