scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशCoWin app में गड़बड़ी, लंबी लाइनें, कन्फ्यूजन- जानें दिल्ली में दूसरे फेज के पहले दिन टीकाकरण का हाल

CoWin app में गड़बड़ी, लंबी लाइनें, कन्फ्यूजन- जानें दिल्ली में दूसरे फेज के पहले दिन टीकाकरण का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार को देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,28,630 और 45 साल व इससे अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों को कोविड-19 का पहला टीका दिया गया. को-विन वेबसाइट पर 25 लाख लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों और उन लोगों के लिए जो कोमोरबिडिटी हैं टीकाकरण अभियान के पहले दिन भ्रम की स्थिति रही. CoWin पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियां, धूप में इंतज़ार कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ लंबी कतारें, अस्पताल के कर्मचारियों के बीच भ्रम, दिल्ली के अधिकांश नामित अस्पतालों में सोमवार को एक आम दृश्य था.

राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण अभियान का यह दूसरा चरण है. इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक की प्राथमिकता वाली श्रेणी के लोगों के लिए और उन लोगों के लिए जो कोमोर्बिडिटीज वाले 45-59 वर्षों के भीतर की उम्र के हैं का टीकाकरण होना है. इसमें लगभग 43 लाख लोग दो टीकों – एस्ट्राजेनेका के कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के लिए पात्र हैं.

16 जनवरी से शुरू हुए पहले चरण में, 3.6 लाख से अधिक लाभार्थियों, जिसमें स्वास्थ्य सेवा और दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल थे.

share & View comments