नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वरिष्ठ नागरिकों और उन लोगों के लिए जो कोमोरबिडिटी हैं टीकाकरण अभियान के पहले दिन भ्रम की स्थिति रही. CoWin पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियां, धूप में इंतज़ार कर रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ लंबी कतारें, अस्पताल के कर्मचारियों के बीच भ्रम, दिल्ली के अधिकांश नामित अस्पतालों में सोमवार को एक आम दृश्य था.
राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण अभियान का यह दूसरा चरण है. इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक की प्राथमिकता वाली श्रेणी के लोगों के लिए और उन लोगों के लिए जो कोमोर्बिडिटीज वाले 45-59 वर्षों के भीतर की उम्र के हैं का टीकाकरण होना है. इसमें लगभग 43 लाख लोग दो टीकों – एस्ट्राजेनेका के कोविशिल्ड और भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के लिए पात्र हैं.
16 जनवरी से शुरू हुए पहले चरण में, 3.6 लाख से अधिक लाभार्थियों, जिसमें स्वास्थ्य सेवा और दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल थे.
कुल 192 टीकाकरण केंद्र हैं जिनमें से 56 सरकारी सुविधाएं हैं जबकि शेष निजी अस्पताल हैं.
दिल्ली: दूसरे चरण में 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया गया
दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण में सोमवार को 5,176 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की खुराक दी गयी . अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आज कुल 15,521 लाभार्थियों को टीका दिया गया. इनमें 5,176 वरिष्ठ नागरिक और 45-59 साल की आयु के 1009 व्यक्ति शामिल थे.”
उन्होंने कहा कि टीके के बाद दुष्प्रभाव का एक छोटा मामला सामने आया है.
इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि 56 सरकारी अस्पतालों और 136 निजी अस्पतालों में दूसरे चरण का टीकाकरण सोमवार को शुरू हुआ.
60 साल से ऊपर के 1.28 लाख लोगों को कोविड-19 का पहला टीका दिया गया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,28,630 लाभार्थियों और 45 साल तथा इससे अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों को कोविड-19 का पहला टीका दिया गया.
मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक टीके की 1.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
सोमवार को सुबह 9 बजे को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 25 लाख लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया.
इनमें से 24.5 लाख सामान्य नागरिक हैं और बाकी स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं.
टीका लगवाने के लिए सोमवार को लाभार्थियों द्वारा 6.44 लाख ‘बुकिंग’ कराई गई.
मंत्रालय ने कहा, ‘सोमवार शाम सात बजे तक प्राप्त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक टीके की कुल 1,47,28,569 खुराक दी जा चुकी है.’
मंत्रालय ने कहा कि देशव्यापी टीकाकरण के 45वें दिन सोमवार को शाम सात बजे तक 4,27,072 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि अंतिम रिपोर्ट देर रात तक पूरी कर ली जाएगी.
(दिप्रिंट की अनीषा बेदी और भाषा के इनपुट्स के साथ)