scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमुंबई में इंडियन नेवी के 20 जवान कोरोना पॉजिटिव, 7 अप्रैल को आया था पहला केस

मुंबई में इंडियन नेवी के 20 जवान कोरोना पॉजिटिव, 7 अप्रैल को आया था पहला केस

शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार मुंम्बई में अभी तक संक्रमण के 3,320 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,085 मामले मुंबई के हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : भारतीय नौसेना के जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मुंबई स्थित आईएनएस आंग्रे नेवल बेस के 20 जवानों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और ये पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.

आपको बता दें, कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे नौसेना के 20 कर्मी पश्चिम नौसैन्य कमान की साजोसामान संबंधी शाखा का हिस्सा हैं सूत्रों का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी नौसैन्य केंद्रों पर एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

इंडियन नेवी ने कहा है कि सभी प्राइमरी कांटेक्ट को क्वारंटाइन कर दिया गया है. आईएनएस आंग्रे को लॉकडाउन कर दिया गया है. सभी ब्लॉक, को भी क्वारंटाइन किया गया, प्रोटोकॉल के तहत निर्णय लिया गया है जहाज और पनडुब्बियों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है.

नौसेना के अधिकारी ने कहा है कि 20 नौसेना कर्मियों ने मुंबई में एक नौसैनिक अड्डे पर कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया गया है और पहला मामला 7 अप्रैल को वहां के आईएनएस आंग्रे बेस पर दर्ज किया गया था. इन प्रभावित कर्मियों के संपर्क में आने वाले अन्य सभी व्यक्तियों का भी परीक्षण किया गया है.

शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार मुंम्बई में अभी तक संक्रमण के 3,320 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,085 मामले मुंबई के हैं. वहीं कुल 201 मौतों में से 122 लोगों की मौत अकेले मुंबई शहर में हुई है.

(समाचार एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments