कोलकाता: इस हफ्ते शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल कोविड बढ़ते मामलों की जद में है. कोविड-19 के राज्य में शुक्रवार को 3451 नये मामले सामने आये जिनमें से 1954 यानी 56 फीसदी मामले अकेले कोलकाता से हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
वहीं महाराष्ट्र में 8,067 नये मामले सामने आए हैं जो कि कल से 2,699 मामले ज्यादा हैं, जिसमें कि 4 ओमीक्रॉन के मामले शामिल हैं.
Maha records 8,067 new COVID-19 cases, 2,699 more than yesterday, including four Omicron infections: health dept
— Press Trust of India (@PTI_News) December 31, 2021
बृहस्पतिवार को राज्य में कोविड-19 के 2,128 मामले सामने आये थे जिनमें महानगर से 1,090 मामले थे. पिछले 24 घंटे में राज्य में नये मामले 62 फीसदी बढ़े हैं जबकि इस पूर्वी महानगर में यह वृद्धि 79 फीसदी है.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को इस वायरस के चलते सात लोगों की जान गयी . राज्य में अबतक 19,764 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके है.
राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 8.46 फीसद हो गयी जबकि बृहस्पतिवार को यह 5.47 प्रतिशत थी. राज्य में कोविड जांच बृहस्पतिवार के 38,898 से बढ़कर शुक्रवार को 40,813 हो गयी. .
पिछले 24 घंटों में 1,510 लोग इस बीमारी से ठीक हुए. स्वस्थ होने की दर 98.14 फीसद है. अबतक 16,08,011 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. राज्य में इस महामारी के कुल मामले 16,38,485 हो गये हैं.
कर्नाटक में कोविड-19 के 832 नये मामले, आठ मरीजों की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 832 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,07,337 हो गयी, जबकि आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,335 पर पहुंच गयी.
राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान संक्रमण के नये मामलों में अचानक काफी वृद्धि देखी जा रही है. इससे पहले बृहस्पतिवार को राज्य में 707 जबकि बुधवार को 566 नये मामले सामने आए थे.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 335 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,60,261 हो गयी. कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 8,712 हो गयी है.
बेंगलुरू शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 656 नये मामले सामने आए और पांच मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में शुक्रवार को 1,17,917 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक कुल 5,64,68,197 नमूनों की जांच की गई है. संक्रमण की दर 0.70 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.96 प्रतिशत बनी हुई है.
केरल में 2,676 , आंध्र प्रदेश में 166 और पुडुचेरी में 17 नये मामले
केरल, आंध प्रदेश और पुडुचेरी में शुक्रवार को कोविड-19 के क्रमश: 2,676 , 166 और 17 नये मामले सामने आये, जबकि पहले दो राज्यों में क्रमश: 353 और दो मरीजों की जान गयी, जबकि तीसरे प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 2,676 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,35,348 हो गई है. साथ ही, संक्रमण से 353 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 47,794 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 342 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नये दिशानिर्देशों एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर आधारित अपील मिलने के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में शामिल किया गया. इनमें से 11 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.
विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,742 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,79,277 हो गई है. विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,416 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 503 नये मामले सामने आए. इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 500 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 249 नये मामले दर्ज किए गए.
अमरावती से प्राप्त खबर के अनुसार आंध प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 166 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,145 हो गयी, जबकि दो मरीजों की जान चले जाने से मृतक आंकड़ा 14495 हो गया.
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में राज्य में उपचाराधीन मरीज 1,154 रहे. इस दौरान 91 मरीजों ने संक्रमण को मात दी, जिसके बाद अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 20,61,496 हो गयी है.
पुडुचेरी से प्राप्त समाचार के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के 17 नये मरीजों का पता चला, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 1,29,478 हो गयी. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलू ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में शुक्रवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गयी. प्रदेश में अबतक 1,881 लोगों ने इस वायरस के चलते जान गंवायी है.
विभाग के अनुसार, फिलहाल केंद्रशासित प्रदेश में 127 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 18 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे अबतक 1,27,470 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. पुडुचेरी में अबतक कोविड-19 रोधी टीकों की 13,94,520 खुराक लगी है, जिनमें 8,34,944 पहली और 5,59,576 दूसरी खुराक है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)