नई दिल्ली: पूरी दुनिया एक बार फिर कोरोना वायरस के साए की ओर बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से चीन, ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ें हैं. चीन में कोरोना के नया सबवेरियएंट बीएफ.7 तेजी से फैल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के राजधानी बीजिंग में इस सबवेरियएंट के कारण 70 प्रतिशत से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इसके साथ ही यह सब वेरिएंट दुनिया के कई अन्य देशों में भी तेजी से फैल रहा है.
80 फीसदी तक बढ़े मरीज
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन कोरोना की मरीजों की संख्या में 80 से 90 फीसदी तक इजाफा हुआ है. मंगलवार को चीन में कोरोना के 383,175 मामले दर्ज किए गए. साथ ही कोरोना से संक्रमित लोगों के मरने की दर में भी काफी वृद्धि हुई है. अस्पतालों और कोविड सेंटर में काफी लंबी लाइन लगी हैं. अस्पतालों में बेड कम पर रहे हैं. अमेरिकी स्वास्थ्य अर्थशास्त्री और महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि फिर एक बार साल 2020 वाले हालत शुरू हो रहे हैं. स्थिति दोबारा गंभीर दिख रही है. यही कारण है कि चीन में जो होता है वो सिर्फ चीन तक ही सिमट कर नहीं रह जाता.’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगले 90 दिन में चीन की आधी से अधिक आबादी कोरोना संक्रमित हो सकती है. इससे करीब 10 लाख लोगों के मरने की आशंका है. इसके साथ ही दुनिया की 10 फीसदी से अधिक आबादी भी कोरोना के गिरफ्त में जा सकती है.’
⚠️THERMONUCLEAR BAD—Hospitals completely overwhelmed in China ever since restrictions dropped. Epidemiologist estimate >60% of 🇨🇳 & 10% of Earth’s population likely infected over next 90 days. Deaths likely in the millions—plural. This is just the start—🧵pic.twitter.com/VAEvF0ALg9
— Eric Feigl-Ding (@DrEricDing) December 19, 2022
क्या भारत में भी आएगी लहर ?
चीन, अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है कि क्या भारत में भी कोरोना की लहर आने वाली है. भारत में अभी कोरोना के मामले 200 से भी कम मिल रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में कोरोना की नई लहर आने की संभावना कम है. भारत में अधिकतर लोगों का टीकाकरण हो चुका है और लोगों के अंदर कोरोना से लड़ने के लिए इम्यूनिटी भी विकसित हो चुकी है.
India should keep close vigil on COVID situation, but no need to panic: Top expert
Read @ANI Story | https://t.co/XXd58W0vqi#COVID #IndiaCovid pic.twitter.com/wTrivhKnFH
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2022
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संभावित खतरों को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों को पत्र लिखे पत्र में कहा कि कोरोना के पॉजिटिव लोगों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला में भेजें ताकि नए वेरिएंट का पता चल सके.
यह भी पढ़ें: यांगत्से की घटना ने भारतीय सेना की ताकत उजागर की लेकिन उसका पलड़ा नौसेना ही भारी कर सकती है