scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली में फेस मास्क न पहनने के कारण जून से अब तक 25,000 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया

दिल्ली में फेस मास्क न पहनने के कारण जून से अब तक 25,000 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया

सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर शहर के 11 जिलों में 1,100 लोगों को पकड़ा गया और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए पांच सौ लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में जून के मध्य से अब तक मास्क नहीं लगाने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी

उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में मास्क नहीं लगाने पर 22,000 लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर शहर के 11 जिलों में 1,100 लोगों को पकड़ा गया और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए पांच सौ लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विभिन्न अधिकारियों द्वारा जागरूकता फैलाने और अपील किए जाने के बावजूद कोविड-19 के नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है और इसके लिए सख्त निगरानी की जरूरत है.’

share & View comments