नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 34 लोगों की मौत हुई है.
कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है. जिसमें पिछले 24 घंटों में 909 मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.
देश में अभी 7367 सक्रिय मामले हैं और 716 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा दो हजार को छूने वाला है और मृतकों की संख्या भी 100 को पार कर चुकी है.
महाराष्ट्र का प्रमुख शहर मुंबई कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. मुंबई स्थित सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है. धारावी में अब तक कोरोनावायरस के 28 मामलों की पुष्टि हुई है.
मुंबई के बांद्रा के कलानगर इलाके को सील कर दिया गया है और पुलिस बल भी तैनात कर दी गई है. इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: मोदी के लॉकडाउन ने काम तो किया लेकिन अब भारत को हनुमान के पहाड़ की नहीं बल्कि संजीवनी बूटी की जरूरत है
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 54 हो गई है. जिसमें 12 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में अब तक 3,862 सैंपल की जांच की गई है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक 903 मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली के भी कई इलाकों को भी सील कर दिया गया है.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा गया था. बैठक के बाद कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा भी दिया है.