scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशदिल्ली में Covid19 के 300 नए मामले, 2 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई आपातकालीन बैठक

दिल्ली में Covid19 के 300 नए मामले, 2 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई आपातकालीन बैठक

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड से दो मौतें दर्ज की गईं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को राजधानी में 300 ताजा कोविड-19 के मामले दर्ज किए जाने के बाद गुरुवार दोपहर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

अधिकारियों ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज दोपहर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे.’ बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, सामान्य स्वास्थ्य सेवा के निदेशक, ऑक्सीजन और परीक्षण के नोडल अधिकारी और लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) सहित कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 300 नए मामले और दो मौतें दर्ज की गईं, जिससे पिछले 24 घंटों में संक्रमण में तेजी से वृद्धि हुई है.

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोविड से दो मौतें दर्ज की गईं.

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 806 सक्रिय कोविड के मामले हैं और संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत है.

इसके अलावा, बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,160 नमूनों का परीक्षण किया गया.

इसके अलावा, विज्ञप्ति के अनुसार, अब तक कुल 4,07,85,433 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं.

इसमें आगे कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में वायरस से कुल 163 कोविड मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,82,029 हो गई है.

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड के 214 नए मामले दर्ज किए गए. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 671 दर्ज की गई, जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 11.88 प्रतिशत हो गई.


यह भी पढ़ें: रामनवमी से पहले संभाजीनगर में दो समुदाय के बीच झड़प, कई गाड़ियां फूंकीं, CP बोले- स्थिति नियंत्रण में


 

share & View comments