नई दिल्ली: देश में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1,834 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई. कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के लिहाज से एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 437 मामले दर्ज किये गये. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
अमृतसर के गोल्डन टेंपल के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह की गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे मौत हो गई. निर्मल सिंह की जांच रिपोर्ट में वह पॉजीटिव पाए गए थे. पंजाब आपदा प्रबंधन (कोविड-19) के विशेष मुख्य सचिव ने यह जानकारी दी है. वह वेंटिलेटर पर रखे गए थे.
Giani Nirmal Singh, former Hazoori Ragi of Golden Temple, Amritsar has passed away at around 4:30 AM today. Nirmal Singh had tested positive for #coronavirus on Wednesday: KBS Sidhu, Special Chief Secretary, Punjab Disaster Management (COVID-19)
— ANI (@ANI) April 2, 2020
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 1,649 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 143 लोग ठीक हो चुके हैं.
शाम साढ़े सात बजे अपडेट किए गए आँकड़े के मुताबिक, मौत के तीन मामले नये हैं, जिनमें एक मौत पश्चिम बंगाल में और दो उत्तर प्रदेश में हुई हैं.
बुधवार रात तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9 मौतें हुई हैं, उसके बाद गुजरात में 6, कर्नाटक में 3 मध्य प्रदेश में 3, पंजाब में 3, तेलंगाना में 3, पश्चिम बंगाल में 3, दिल्ली में 2, जम्मू-कश्मीर में 2, उत्तर प्रदेश में 2 और केरल में 2 मौतें हुई हैं, जबकि तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश से एक-एक मौत की खबर है.
देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां संक्रमितों की संख्या 302 पहुंच गई है, जबकि केरल में 241 और तमिलनाडु में 234 लोग संक्रमित हैं.
दिल्ली में कोराना वायरस के मामलों की संख्या 152 हो गई है.
उत्तर प्रदेश में अब तक 103 मामले सामने आए हैं, जबकि कर्नाटक में मामले 101 तक और तेलंगाना में 96 तक पहुंच गए हैं. राजस्थान में 93 मामले दर्ज किए गए हैं, आंध्र प्रदेश में 83, गुजरात में 82, जम्मू-कश्मीर में 62 जबकि मध्य प्रदेश में 66 मामले दर्ज किए गए हैं.
पंजाब में कोविड-19 के 42 मामले सामने आए हैं, जबकि हरियाणा में 43 मामलों का पता चला है.
पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. बिहार में 23 जबकि चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले दर्ज किए गए हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में नौ मामले, जबकि उत्तराखंड में अब तक सात मामले सामने आए हैं.
गोवा में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं. ओडिशा में चार मामले हैं जबकि पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं. असम, झारखंड, मिजोरम और मणिपुर में एक-एक मामले सामने आने की खबर है.