scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशदेशभर में कोविड-19 के मामले 52,000 के पार, शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं मरीज़

देशभर में कोविड-19 के मामले 52,000 के पार, शहरी क्षेत्रों में बढ़ रहे हैं मरीज़

देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले 52,000 के पार पहुंच गए क्योंकि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 15,000 को पार कर गई.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले 52,000 के पार पहुंच गए क्योंकि मुम्बई, अहमदबाद और चेन्नई सहित कई शहरी क्षेत्रों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 15,000 को पार कर गई.

ताजा स्थिति की बात करें तों भारत में 52,952 मरीज हो चुके हैं. जबकि 15267 मरीज ठीक भी हुए हैं.मरने वालों की संख्या 1783 हो चुकी है.

विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में 5000 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,800 से पार पहुंच गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आयी.

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गयी जबकि बीएसएफ के दो कर्मियों की भी मौत हो गई है. बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आये हैं जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए.

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें 51 अधिकारी और 480 कान्स्टेबल शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में से अभी तक 39 ठीक हो गए हैं जबकि पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.

राज्य के धारावी झुग्गी बस्ती में 50 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिससे क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 783 हो गई.

दिल्ली में भी 30 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. एक सिपाही की मंगलवार शाम मौत हो चुकी है.

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,980 हो गई. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या 66 हो गई.

गुजरात में कोविड-19 के मामले 7000 के पार हो गए क्योंकि बुधवार रात से कोविड-19 से संक्रमण के 388 नये मामले सामने आये जिनसे से 275 मामले अकेले अहमदाबाद जिले से हैं. राज्य में बुधवार रात से कोविड-19 से और 29 व्यक्तियों की मौत हो गई जिसमें से से 23 की मौत अहमदाबाद के अस्पतालों में जबकि चार की सूरत में हुई.

मध्य प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,252 हो गए क्योंकि 114 और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए. इनमें से 47 मामले भोपाल से आये हैं.

संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और गुजरात अभी सबसे ऊपर हैं, तमिलनाडु में मामले 5000 के पार हो गए हैं क्योंकि दिन में वहां 580 नये मामले सामने आये. दक्षिणी राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है क्योंकि दिन में दो और महिलाओं ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया.

राज्य में सामने आये नये मामलों में से बड़ी संख्या में मामले चेन्नई के कोयमबेडू बाजार से जुड़े हुए हैं जिसे एशिया का सबसे बड़ा सब्जी बाजार माना जाता है. राज्य में ऐसे व्यक्तियों की संख्या 3,822 है जिनका अभी भी इलाज चल रहा है जबकि समग्र मामले बढ़कर 5,409 हो गए हैं.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 793 हो गए. वहीं जम्मू में अब तक 68 मामले सामने आये हैं, कश्मीर घाटी में 725 मामले सामने आये हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से और सात मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 92 नये मामले सामने आये हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई. राज्य में अभी तक कुल 1548 मामले सामने आये हैं जिनमें से अभी 1101 का इलाज चल रहा है. ओडिशा से भी नये मामले सामने आये.

केरल में लगातार दूसरे दिन राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया. साथ ही एक मई, तीन मई और चार मई को भी कोई नया मामला सामने नहीं आया था.

आंध्र प्रदेश में 56 नये मामले सामने आये हैं जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 1833 हो गए हैं. उत्तर प्रदेश में 61 नये मामले सामने आये जिससे वहां कुल मामले बढ़कर 3,059 हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और वहां दो और कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे वहां ठीक हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई. इससे राज्य में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या अब 21 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है, जबकि कुल मामलों की संख्या 52,952 हो गई है. बुधवार सुबह से 89 मौतें हुई हैं और 3,561 मामले सामने आये हैं.

मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मरीजों की संख्या 35,902 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 15,266 लोग ठीक हो गए हैं और एक मरीज बाहर चला गया है.

हालांकि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा रात 11.30 बजे तक उपलब्ध कराये गए आंकड़ों का संकलन करके पीटीआई द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार कुल मामले बढ़कर 56,391 हो गए हैं. वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 16,000 है. साथ ही कम से कम 1,811 लोगों की मौत हुयी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि भारत आज प्रत्येक भारतवासी का जीवन बचाने के लिए हरसंभव प्रयास तो कर ही रहा है, साथ ही अपने वैश्विक दायित्वों का भी उतनी ही गंभीरता से पालन करते हुए बिना कोई भेदभाव किये देश और पूरे विश्व में संकट में घिरे लोगों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है.

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की भारत की प्रगति विश्व की प्रगति में हमेशा सहायक रही है.

ऐसे में जब महामारी और जारी लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री से देश की आर्थिक बहाली और लॉकडाउन के तीसरे चरण से बाहर निकलने की रणनीति बनाने का आग्रह किया.

25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन है, जिसे पहली बार 21 दिनों के लिए लागू किया गया था, लेकिन बाद में और 14 दिन के लिए बढ़ाकर तीन मई तक और उसके बाद और 14 दिनों के लिए बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया था लेकिन तीसरे चरण में कुछ छूट दी गई है.

इस बीच पंजाब में कोविड-19 से मृतक संख्या बढ़कर 28 हो गई जबकि 118 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 1,644 हो गए.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य में लगभग 52 प्रतिशत कोविड-19 मरीज ठीक हो गए हैं और राज्य में ठीक होने की दर देश में सर्वाधिक है.

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 3,400 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाये गए हैं जिनमें से 1740 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 1,284 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने घर लौट गए हैं.

शर्मा ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी से राज्य में मृत्युदर कम होगी.

एक अधिकारी ने कहा कि राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से छह और मौतें हुई.

share & View comments