scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशफिर बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले, महज 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6000 और केरल में 4 हजार से अधिक मामले

फिर बढ़ रहे हैं कोविड-19 के मामले, महज 24 घंटे में महाराष्ट्र में 6000 और केरल में 4 हजार से अधिक मामले

कोविड-19 के शनिवार को महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650, गुजरात में 258 और छत्तीसगढ़ में 263 नए मामले आए हैं.

Text Size:

मुंबई/तिरुवनंतपुरम/अहमदाबाद: कोविड-19 के शनिवार को महाराष्ट्र में 6,281, केरल में 4,650, गुजरात में 258 और छत्तीसगढ़ में 263 नए मामले आए हैं.

महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोविड-19 के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6,281 नए मामलों में से 1,700 से ज्यादा या कुल मामलों में से 27 फीसदी मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए हैं.

राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई. वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई. राज्य में अब 48,439 मरीजों का उपचार चल रहा है.

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 4,650 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10.30 लाख तक पहुंच गई.

मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 65,968 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 7.06 फीसदी दर्ज की गई. एक प्रेस विज्ञप्ति में विजयन ने बताया कि संक्रमितों में 26 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, अब तक 9,67,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 58,606 मरीजों का उपचार चल रहा है.

गुजरात में कोविड-19 के 258 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,66,821 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शनिवार को संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 4,404 है. राज्य में अब 1,672 मरीजों का उपचार चल रहा है.

छत्तीसगढ़ में 263 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 263 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,732 हो गई है.

राज्य में शनिवार को 23 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमित दो और मरीजों की मौत हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 263 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 75, दुर्ग से 57, राजनांदगांव से 14, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से दो, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से आठ, गरियाबंद से 13, बिलासपुर से 13, रायगढ़ से नौ, कोरबा से आठ, जांजगीर चांपा से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 11, कोरिया से 12, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से तीन, जशपुर से सात, बस्तर से चार, कोंडागांव से दो और कांकेर से एक मरीज शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,10,732 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,03,835 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3102 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में संक्रमण से 3,795 लोगों की मौत हुई है.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55084 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 801 लोगों की मौत हुई है.


यह भी पढ़ें: Covid ‘इलाज’ विवाद के 8 महीने बाद, ‘सहायक उपचार’ के तौर पर पतंजलि की कोरोनिल की वापसी


 

share & View comments