scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअदालत ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में असम के मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी को तलब किया

अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में असम के मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी को तलब किया

Text Size:

गुवाहाटी, 23 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और उनकी पत्नी रिंकी भुइयां को कामरूप महानगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए तलब किया है।

भुइयां एक असमिया समाचार चैनल की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए के बरुआ की अदालत ने 11 फरवरी के एक आदेश में दोनों आरोपियों को 25 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा।

यह मामला अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा मई 2019 में सरमा और न्यूज लाइव टीवी चैनल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज कराया गया था। सरमा तत्कालीन सर्बानंद सोनोवाल सरकार के मंत्रिमंडल में कई विभागों का प्रभार संभाल रहे थे।

निर्वाचन विभाग ने 10 अप्रैल, 2019 को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष और महासचिव से शिकायतें मिलने के बाद मामला दर्ज किया था।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments