scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअदालत ने कुफरी लग्जरी होटल का कब्जा लेने के राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई

अदालत ने कुफरी लग्जरी होटल का कब्जा लेने के राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई

Text Size:

शिमला, 18 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कुफरी में एक लग्जरी होटल का कब्जा लेने के राज्य सरकार के आदेश पर शनिवार को रोक लगा दी और राज्य को होटल के दैनिक प्रबंधन में हस्तक्षेप नहीं करने का निर्देश दिया।

अदालत ने पहले सरकार से यह बताने को कहा था कि क्या वह 15 दिसंबर तक ओबेरॉय समूह के ईस्ट इंडिया होटल्स (ईआईएच) के वाइल्डफ्लावर हॉल का अधिग्रहण करना चाहती है।

न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य ने कहा कि लेकिन ऐसा बताया गया है कि राज्य के अधिकारियों ने एक कार्यकारी आदेश जारी करके कार्रवाई की है और शनिवार सुबह परिसर का दौरा करके कार्रवाई शुरू कर दी।

अदालत ने कहा कि उसके द्वारा जारी निर्देशों पर मध्यस्थ के फैसले को लागू किया जाना चाहिए, न कि पक्षों द्वारा स्वयं इसे क्रियान्वित किया जाना चाहिए। अदालत ने सरकार के आदेशों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments