scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशन्यायालय का दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की समीक्षा से इनकार

न्यायालय का दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की समीक्षा से इनकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के दोषी को दी गई मौत की सजा को उम्र कैद में बदलने वाले अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति यू.यू.ललित, न्यायमूर्ति एस. रविंद्र भट और न्यायमूर्ति बेला एम.त्रिवेदी की पीठ ने इस मामले में पीड़िता की मां और ‘‘ भारतीय स्त्री शक्ति’’ की ओर से दायर अर्जी खारिज कर दी।

पीठ ने कहा कि दोषी की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील करने का फैसला सोच समझकर और प्रांसगिक तथ्यों के आधार पर लिया गया है।

पीठ ने कहा कि उसने शीर्ष अदालत के ऐतिहासिक फैसले पर विचार किया और निष्कर्ष निकाला कि यह भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत मौत की सजा देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं है।

गौरतलब है कि निचली अदालत ने हत्या के दोषी ठहराए गए फिरोज नामक आरोपी को मौत की सजा सुनाई थी, जिसे उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था।

शीर्ष अदालत ने आरोपी की दोष सिद्धि तो बरकरार रखी, लेकिन मौत की सजा को 20 साल कारावास में तब्दील कर दिया। उच्चतम न्यायालय ने यह फैसला वर्ष 2013 में चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुनाया।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments