scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअदालत का नेटफ्लिक्स सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार

अदालत का नेटफ्लिक्स सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ के प्रसारण पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि इसकी प्रकृति हास्य-व्यंग्य वाली प्रतीत होती है और इसे चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे के लिए अपमानजनक नहीं माना जा सकता।

उच्च न्यायालय ने भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और चार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की याचिका पर नेटफ्लिक्स और अन्य को नोटिस जारी किया। याचिका में दावा किया गया कि इस पेशे को ‘अपमानजनक’ तरीके से चित्रित करने से पेशे और संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने वालों की बदनामी होगी।

न्यायमूर्ति नवीन चावला ने वेब सीरीज का ‘ट्रेलर’ देखने के बाद कहा कि उन्हें इस स्तर पर वादी के पक्ष में अंतरिम रोक लगाने का आदेश देने का प्रथम दृष्टया कोई मामला प्रतीत नहीं होता।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments