नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस के एक नेता की उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया गया था।
अदालत ने जगदीश शर्मा की याचिका को महत्वहीन करार देते हुए पूछा कि क्या याचिकाकर्ता मंगल ग्रह पर रहता है, क्योंकि कोविड-19 के मामले तो घट रहे हैं।
न्यायमूर्ति विपिन संघी और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “यह एक महत्वहीन याचिका है। आप क्या मंगल ग्रह पर रहते हैं? दिल्ली में अब मामले घट रहे हैं। आप इसे वापस लीजिये अन्यथा हम खारिज कर देंगे।”
इसके बाद याचिकाकर्ता के वकील ने याचिका वापस ले ली। शर्मा ने याचिका में कोविड की तीसरी लहर और ओमीक्रोन संक्रमण का हवाला देते हुए चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था।
भाषा यश अनूप
अनूप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.