scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशन्यायालय ने छह न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की

न्यायालय ने छह न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्र से छह न्यायिक अधिकारियों के नाम की सिफारिश की है।

इस कॉलेजियम में न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर भी शामिल है। कॉलेजियम ने एक फरवरी को विचार-विमर्श किया और पूनम ए बांबा, नीना बंसल कृष्ण, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन के नामों की सिफारिश की।

एक बयान में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने एक फरवरी, 2022 को हुई अपनी बैठक में दिल्ली उच्च न्यायालय में इन न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए जिन अधिकारियों के नाम की सिफारिश की गई है, उनमें तीन महिला न्यायिक अधिकारी हैं। अदालत में इस समय 30 न्यायाधीश है, जबकि न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 60 है।

भाषा सिम्मी अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments