scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशमानहानि की शिकायत के मामले में अदालत ने आतिशी और संजय को नोटिस जारी किया

मानहानि की शिकायत के मामले में अदालत ने आतिशी और संजय को नोटिस जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित की ओर से दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत पर मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को नोटिस जारी किया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने आप नेताओं को 27 जनवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। अदालत उसी दिन मामले में आगे की सुनवाई करेगी।

मानहानि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आतिशी और सिंह ने ‘‘जानबूझकर दीक्षित की साख को नुकसान पहुंचाया।’’

इसमें दावा किया गया है कि एक संवाददाता सम्मेलन में आतिशी और सिंह ने आरोप लगाया था कि दीक्षित ने न केवल भाजपा से करोड़ों रुपये लिए, बल्कि कांग्रेस ने आप को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत भी की है।

संदीप दीक्षित दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं ।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments