scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअदालत ने चुनाव याचिका का निस्तारण किया, उपचुनाव का रास्ता साफ

अदालत ने चुनाव याचिका का निस्तारण किया, उपचुनाव का रास्ता साफ

Text Size:

अहमदाबाद, 12 मार्च (भाषा) गुजरात उच्च न्यायालय ने 2022 के विधानसभा चुनाव में विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के तत्कालीन विधायक भूपेंद्र भयानी की जीत को चुनौती देने वाली भाजपा नेता हर्षद रिबाडिया की चुनाव याचिका का निस्तारण कर दिया है, जिससे इस सीट पर उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब भयानी ने इस्तीफा दे दिया था और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।

उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हसमुख सुथार ने सोमवार को चुनाव याचिका का तब निस्तारण कर दिया, जब भाजपा के रिबाडिया ने फरवरी 2023 में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। रिबाडिया 2022 के चुनाव में भयानी से हार गए थे।

चुनाव जीतने के एक साल बाद भयानी ने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया और बाद में भाजपा में शामिल हो गए।

निर्वाचन आयोग ने दिसंबर 2022 में सीट जीतने वाले विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई छह विधानसभा सीट में से पांच पर उपचुनाव कराए थे, लेकिन चुनाव याचिका लंबित रहने के कारण विसावदर सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं करने का फैसला किया था।

रिबाडिया के वकील ने इस आधार पर चुनाव याचिका वापस ले ली कि भयानी ने पहले ही 13 दिसंबर, 2023 को सक्षम प्राधिकारी के समक्ष अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे (उनके खिलाफ) याचिका का कोई मतलब नहीं रह गया है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments