scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशज्ञानवापी: खबरें लीक करने के आरोप में हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा, सर्वे टीम को मिला 2 दिन का और समय

ज्ञानवापी: खबरें लीक करने के आरोप में हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा, सर्वे टीम को मिला 2 दिन का और समय

ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की पुष्टि के बाद विशेष अधिवक्ता आयुक्त ने कोर्ट को आवेदन दिया और कहा कि अभी सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है. इस पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 2 दिन का और समय दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में मंगलवार को वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई. कोर्ट ने कोर्ट- कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से हटाने का निर्देश दिया है.

ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी—सर्वे के लिये एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किये गये अजय मिश्रा को उनके एक सहयोगी द्वारा मीडिया में खबरें लीक करने के आरोप में मंगलवार को स्थानीय अदालत ने पद से हटाया गया है.

सहायक एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर ने एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया है.

कोर्ट ने कहा कि कोर्ट कमिश्नर की जिम्मेदारी अहम होती है.

अदालत ने मिश्रा को सर्वे रिपोर्ट अदालत में दाखिल करने से रोक दिया है और यह जिम्मेदारी विशेष एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह को सौंप दी है. अदालत ने सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिये दो और दिन का समय दिया है.

 


यह भी पढ़ें: मैं ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण से आहत हूं: ओवैसी


ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने की पुष्टि के बाद विशेष अधिवक्ता आयुक्त ने कोर्ट को आवेदन दिया और कहा कि अभी सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है इसलिए उन्होंने रिपोर्ट सौंपने के लिए और वक्त देने की मांग की है. इस पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कोर्ट ने 2 दिन का और समय दिया है.

इसके अलावा दो और एप्लिकेशन कोर्ट में डाली गई हैं. इनमें कुछ दीवारें गिराकर वीडियोग्राफी कराने और वजूखाने के आसपास सील करने की कार्रवाई के बाद की समस्याओं को दूर कराने की इजाजत देने की मांग की गई है.

सुनवाई के समय कोर्ट में दोनों पक्ष के वकीलों के साथ ही तीनों एडवोकेट कमिश्नर और डीजीसी सिविल मौजूद थे. डीजीसी सिविल, एडवोकेट कमिश्नर और वादी पक्ष की महिलाओं के तीन अलग-अलग प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई है.

मुस्लिम पक्ष मिश्रा पर पहले से ही पक्षपात का आरोप लगाता रहा है. उसने सात मई को सर्वे के दूसरे ही दिन मिश्रा पर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की अर्जी अदालत में दी थी. हालांकि अदालत ने इसे नामंजूर करते हुए मिश्रा के सहयोग के लिये एक विशेष और एक सहायक एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की थी.

गौरतलब है कि अजय मिश्रा के ही नेतृत्व में ज्ञानवापी—श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य सोमवार को पूरा किया गया था.

सर्वे के अंतिम दिन हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में एक शिवलिंग मिला है. मगर मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस दावे को गलत बताया था कि मुगल काल की तमाम मस्जिदों में वजूखाने के ताल में पानी भरने के लिये नीचे एक फव्वारा लगाया जाता था और जिस पत्थर को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारे का ही एक हिस्सा है.


यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए अदालत से अतिरिक्त समय मांगेगा आयोग


share & View comments