scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशओडिशा में दंपती ने 12 हजार रुपये में नवजात बच्ची को बेचा

ओडिशा में दंपती ने 12 हजार रुपये में नवजात बच्ची को बेचा

Text Size:

जाजपुर, 29 जनवरी (भाषा) ओडिशा के जाजपुर जिले में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर 12,000 रुपये में बेच दिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को धर्मशाला थाना क्षेत्र के सनरायपाड़ा में एक दंपति के घर हुआ था।

अधिकारियों ने कहा कि दंपति की तीन बेटियां हैं, इसलिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची के जन्म के तुरंत बाद केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा के एक निःसंतान दंपति को कथित तौर पर अपनी बच्ची को 12,000 रुपये में बेच दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को भी कथित बिक्री की जानकारी नहीं थी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं ।

भाषा रंजन नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments