पीलीभीत (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) पीलीभीत के गजरौला क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई और उनका बेटा जख्मी हो गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में विनौर गुरुद्वारे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार रजनीश वर्मा (40) और उसकी पत्नी संगीता वर्मा (38) की मौत हो गई। उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी के बेहड़ा मुल्तान गांव के रजनीश और उसकी पत्नी संगीता अपने बेटे के साथ रुद्रपुर की एक निजी फैक्ट्री से काम खत्म कर बुधवार देर रात घर लौट रहे थे। रास्ते में गजरौला थाना क्षेत्र स्थित विनौर गुरुद्वारे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रजनीश और संगीता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे का उपचार किया जा रहा है।
भाषा सं. सलीम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.