scorecardresearch
Sunday, 13 April, 2025
होमदेशजहरीला पदार्थ खाने के बाद दंपति की मौत, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती

जहरीला पदार्थ खाने के बाद दंपति की मौत, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती

Text Size:

साबरकांठा (गुजरात), 13 अप्रैल (भाषा) गुजरात के साबरकांठा जिले में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि दंपति के तीन नाबालिग बच्चों ने भी जहरीला पदार्थ खाया था।

एक अधिकारी ने बताया कि वडाली कस्बे में हुई इस घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वडाली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दंपति, उनके दो बेटों और एक बेटी को शनिवार सुबह उल्टियां होने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई और परिवार के पांचों सदस्यों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘वहां से उन्हें दोपहर के समय हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान दंपति की मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि वडाली पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा इस कदम के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

मृतकों की पहचान विनू सागर (42) और उनकी पत्नी कोकिलाबेन (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उनके बच्चों – 19 वर्षीय बेटी और 17 और 18 वर्षीय बेटों का इलाज जारी है।

भाषा प्रशांत शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments