मेदिनीनगर (झारखंड), 17 जून (भाषा) झारखंड में पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के एक दम्पति ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
नीलाम्बर पीताम्बरपुर के थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि पति-पत्नी दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मकान में रहते थे जहां बृहस्पतिवार को दोनों ने साथ-साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
राय ने बताया कि परशुराम भुइयां (55) उक्त आवास के एक कमरे में अपनी पत्नी पचिया भुइंन के साथ रहते थे और दूसरे कमरे में उनके बेटे-बहु रहते थे।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में पाया गया है कि इस दम्पति का अपने बहु-बेटे से कोई सरोकार नहीं था। उनमें कभी लङाई-झगड़े भी नहीं हुए।
पुलिस को उक्त घटना की जानकारी देर शाम को मिली। शव को अंत्य परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
