scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशपार्षद और ठेकेदार पांच लाख पंद्रह हजार रूपये की कथित रिश्वत लेन देन करने पर गिरफ्तार

पार्षद और ठेकेदार पांच लाख पंद्रह हजार रूपये की कथित रिश्वत लेन देन करने पर गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 17 फरवरी (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को अलवर नगर परिषद के वार्ड 30 के पार्षद और दो ठेकेदार को कार्यादेश जारी करने की एवज में बतौर कमीशन पांच लाख पंद्रह हजार रूपये कथित रिश्वत लेन देन करते हुए गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि मुख्यालय को सूचना मिली थी कि अलवर नगर परिषद में 15 करोड़ रूपये राशि के सिविल कार्य की निविदा जारी की थी, जिसे ठेकेदारों के पक्ष में निविदा जारी करने पर 2.5 प्रतिशत और उसके बाद कार्यादेश जारी करने की एवज में पुन: 2.5 प्रतिशत कमीशन राशि का लेन देने ठेकेदार, जनप्रतिनिधत व अन्य के बीच किया जाना है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मुख्यालय के निर्देशन पर जयपुर और सवाईमाधोपुर ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को अलवर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलवर नगर परिषद के वार्ड संख्या 30 के पार्षद नरेन्द्र मीणा, ठेकेदार राजीव भार्गव व ठेकेदार रमेश चंद गुप्ता को कार्यादेश जारी करने की एवज में बतौर कमीशन पांच लाख पंद्रह हजार रूपये कथित रिश्वत लेने देन करते हुए अलवर में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उसके निवास एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । मामले में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments