scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशभ्रष्टाचार प्रकरण: चौटाला को दिल्ली की तिहाड़ जेल में लाया गया

भ्रष्टाचार प्रकरण: चौटाला को दिल्ली की तिहाड़ जेल में लाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की जेल की सजा सुनाये जाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को यहां तिहाड जेल लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि चौटाला (86) के जेल परिसर पहुंचने पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। उन्हें जेल नंबर दो की एक कोठरी में दो अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। वह करीब सात बजे जेल पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि पहले ही एक अन्य मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद उन्हें जेल नंबर दो में ही रखा गया था।

विशेष न्यायाधीश विकास धुल ने वर्ष 1993 से 2006 तक आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में उन पर 50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। न्यायाधीश ने प्रशासन को उनकी चार संपत्तियां जब्त कर लेने का भी निर्देश दिया है।

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments