scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशविश्व बैंक का अनुमान- एशिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस

विश्व बैंक का अनुमान- एशिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ रही वैश्विक महामारी कोरोनावायरस

बैंक ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आंशका व्यक्त की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र में इस वर्ष विकास की रफ्तार 2.1 प्रतिशत रह सकती है जो 2019 में 5.8 प्रतिशत थी.

Text Size:

वाशिंगटन : विश्व बैंक ने अनुमान जाहिर किया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण इस साल चीन तथा अन्य पूर्वी एशिया प्रशांत देशों में अर्थव्यवस्था की रफ्तार बहुत धीमी रहने वाली है जिससे लाखों लोग गरीबी की ओर चले जाएंगे.

बैंक ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह आंशका व्यक्त की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र में इस वर्ष विकास की रफ्तार 2.1 प्रतिशत रह सकती है जो 2019 में 5.8 प्रतिशत थी.

बैंक का अनुमान है कि 1.1 करोड़ से अधिक संख्या में लोग गरीबी के दायरे में आ जाएंगे. यह अनुमान पहले के उस अनुमान के विपरित है जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष विकास दर पर्याप्त रहेगी और 3.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ जाएंगे.

इसमें कहा गया है कि चीन की विकास दर भी पिछले साल की 6.1 फीसदी से घटकर इस साल 2.3 फीसदी रह जाएगी.

विश्व बैंक ने कहा है कि एशिया में लाखों लोग गरीबी के चक्र में फंस जाएंगे.

आपको बता दें, दुनिया में कोरोनावायरस के संक्रमण की संख्या बढ़कर 785,777 हो गई है और इस वायरस ने 37,815 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. इटली में कोरोनावायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा हो चुकी है. चीन के वुहान से कोरोनावायरस अन्‍य देशों में फैला है.

share & View comments