scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोरानावायरस ने दुनियाभर में पसारा पैर, चीन में इससे मरने वालों की संख्या 170 हुई

कोरानावायरस ने दुनियाभर में पसारा पैर, चीन में इससे मरने वालों की संख्या 170 हुई

एअर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी दिल्ली-शंघाई की उड़ान को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली/ वुहान: चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई, 1000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण निमोनिया होने के 7,711 पुष्ट मामले सामने आए हैं. उसने बताया कि इस बीमारी से अब तक कुल 170 लोगों की मौत हो चुकी है.

अभी फिलहाल 1,370 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और बुधवार तक 12,167 लोगों के इस विषाणु की चपेट में आने की आशंका थी. वहीं 124 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

कोरोनावायरस के दुनिया भर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नेपाल और थाईलैंड सहित दक्षिण और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से खतरनाक कोरोना वायरस का पता लगाने और उन्हें फैलने से रोकने के लिए तैयारियों को मजबूत करने की बात कही है.

नेपाल और थाईलैंड में भी वायरस के मामलों की पुष्टि हो गई है. जबकि वुहान में रह रहे चार पाकिस्तानी छात्रों में कोरोनावायरस का पता चला है.

उड़ाने रद्द

भारत सरकार इस मामले में सतर्कता बरतते हुए एक ओर जहां नेपाल की सीमा पर थर्मल चेकिंग की पूरी व्यवस्था की है वहीं एअर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी दिल्ली-शंघाई की उड़ान को 31 जनवरी से 14 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया है. बता दें कि सतर्कता बरतते हुए भारत सहित चार अन्य देशों जिसमें ब्रिटेन, इंडोनेशिया, रूस और म्यांमार ने भी चीन जाने वाली और वहां से आने वाली फ्लाइटों को निलंबित कर दिया है.

एअर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा, लॉयन एयर और इंडिगो एयरलाइंस ने बुधवार को चीनी शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. नयी दिल्ली में एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय एयरलाइन दिल्ली से शंघाई मार्ग पर अपनी उड़ानें 31 जनवरी से 14 फरवरी तक रद्द कर रही है. इंडिगो ने भी चीन के विभिन्न शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है.

लंदन में ब्रिटिश एयरवेज ने 31 जनवरी तक चीन के लिए अपनी उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने की बुधवार को घोषणा की.

फ्रैंकफर्ट में लुफ्थांसा एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि वह नौ फरवरी तक चीन के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर रहा है.

डब्ल्यूएचओ ने सावधानी बरतने को कहा

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘नये कोरोना वायरस के लिए तैयारियों पर ध्यान देने का समय है.’

चीन के वुहान शहर में फैलने के बाद इसने वहां 170 से अधिक लोगों की जान ली है और यह तेजी से दूसरे देशों में भी फैल रहा है. डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इस नये विषाणु के बारे में काफी कुछ पता नहीं है.

सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने मामले का पता लगाने, जांच, मामलों के क्लीनिक प्रबंधन, संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य देखभाल के दौरान नियंत्रण, विषाणु से पीड़ित संदिग्धों के घर पर देखभाल और इसके फैलाव को रोकने के लिए अंतरिम दिशानिर्देश तैयार कर लिया है.

नेपाल सीमा से सटे जिलों में अलर्ट

चीन में फैले कोरोनावायरस के नेपाल के जरिए भारत में पहुंचने की संभावना के मद्देनजर नेपाल की सीमा से सटे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और नेपाल से आने वाले लोगों को सरहद पर बने विशेष हेल्प डेस्क पर स्वास्थ्य जांच के बाद ही भारत में आने दिया जा रहा है.

बहराइच के जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने बुधवार को बताया कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक चीन से लौटकर जिले में आने वाले भारतीयों तथा अन्य लोगों को जिले की रूपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्वास्थ्य महकमें के कर्मी नेपाल से आने वाले लोगों की जांच कर रहे हैं। उसके बाद ही उन्हें देश में आने दिया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सीमावर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही जिले के मेडिकल कालेज में भी कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को भी ड्यूटी के दौरान खास सतर्कता बरतने को कहा गया है.

इस बीच, जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में आने वाले नेपाली मरीजों को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये जा चुके हैं. मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी.के. सिंह ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में मच्छरदानी की व्यवस्था की गयी है .

पाकिस्तान के छात्र कोरोना की चपेट में

पाकिस्तान ने बुधवार को बताया कि चीन के शहर वुहान में उसके चार छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. स्वास्थ्य मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 500 से अधिक पाकिस्तानी छात्र चीन के वुहान में मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘ चार छात्रों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.’

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अधिकारियों से उनके परिवारों को यह जानकारी देने को कहा है कि सरकार उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी. मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है. चार संभावित पीड़ितों पर नजर रखी जा रही है और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि सैकड़ों कारोबारियों के अलावा 28,000 पाकिस्तानी छात्र चीन में हैं.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी.

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments