नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज अपना 40वां स्थापना दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस अवसर पर बधाइयां दे रहे हैं और कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने को कह रहे हैं. पीएम ने सोमवार को इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिशों के दौरान जरूरतमंदों की सहायता करने को कहा. ट्विटर पर भी स्थापना दिवस बीजेपी40 हैशटैग से टॉप ट्रेंड कर कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/37IgUYeqt4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2020
पीएम मोदी इस अवसर पर आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
पार्टी के लिए दशकों तक कड़ी मेहनत करने वालों के योगदान को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हीं लोगों के कारण भाजपा को करोड़ों भारतीयों की सेवा का अवसर मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इस अवसर पर उन सभी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा. उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है.’
प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि भाजपा को जब भी राष्ट्र की सेवा का अवसर मिला है, उसने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है.
उन्होंने कहा, ‘जब भी भाजपा को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तीकरण पर जोर दिया. पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की.’
मोदी ने ट्वीट किया, ‘भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सामाजिक दूरी की महत्ता समझते हुए जरूरतमंदों की मदद करें. एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें.’
आज भाजपा का 40वां स्थापना दिवस है। मैं इस अवसर पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं।
आज पूरा देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना संकट से लड़ रहा है, उसमें हमारा एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर विजय हासिल करने में सहयोग करेगा: श्री @JPNadda #BJPat40 pic.twitter.com/evGuJVRwi9
— BJP (@BJP4India) April 6, 2020
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 40 स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और पीएम के नेतृत्व में कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग करने को कहा.
भारत के लोकतंत्र की सच्ची वाहक भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की समस्त कार्यकर्ताओं व देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा और सिद्धांतों से भाजपा ने सदैव राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया है। pic.twitter.com/Ngitb54jIQ
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2020
इस अवसर पर भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी को भारतीय लोकतंत्र की सच्ची वाहक बताते हुए इसके संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय को विचारोक्ति को ट्विटर पर साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रनिष्ठा, सिद्धांतों और विचारधारा के दम पर राजनीति के शिखर पर पहुँचकर देश में सुशासन देने वाली विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल @BJP4India के 40वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं व नेताओ को बधाई।#BJPat40
— शुभम पाण्डेय अमेठी (@Shubhamamethi29) April 6, 2020
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई। #BJPat40
— Lavish Mittal (@lavishmittal024) April 6, 2020
ट्विटर यूजर लवीश मित्तल ने भाजपा को विश्व को सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए बधाई दी है.
मैं अपने 18 वें जन्मदिन पर भाजपा का सदस्य बना। बल्कि, यूं कहे तो मैं भाजपा का सदस्य बनने के लिए अपने 18 वें जन्मदिन का इंतजार कर रहा था। 11 वर्षों से, यह एक लंबी यात्रा रही है!#भाजपा को ४० वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं !! #BJPat40 #BJPSthapnaDiwas #BjpFoundationDay pic.twitter.com/V5HQTWYyWk
— SG Suryah (@SuryahSG) April 6, 2020
एक ट्विटर यूजर एसजी सुरेश लिखते हैं कि वह भाजपा के अपने 18वें जन्मदिन पर सदस्य बने बल्कि वह इस दिन का इंतजार कर रहे थे और 11 साल को एक लंबी यात्रा बताते हैं.