scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशदेश में 28 लोगों को हुआ कोरोनावायरस इनमें 16 विदेशी, पीएम मोदी- शाह ने बनाई होली मिलन से दूरी

देश में 28 लोगों को हुआ कोरोनावायरस इनमें 16 विदेशी, पीएम मोदी- शाह ने बनाई होली मिलन से दूरी

भारत में कोरोनावायरस के कुछ 28 मामले सामने आए हैं. प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस (कोविड-19 ) के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस के कुछ 28 मामले सामने आए हैं.

‘दिल्ली में एक आगरा में छह वहीं इटली के 16 नागरिक शामिल हैं जबकि भारतीय ड्राइवर, एक तेलंगाना और तीन केरल में हैं. केंद्रीय मंत्री ने आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री निगम अधिकारियों से मुलाकात की, उनसे अस्पतालों में अलग वार्ड की सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया है.’

जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 25 कोरानावायरस से संदिग्धों को सफ्दरजंग अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं चार लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीते दिनों हम सिर्फ 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग कर रहे थे.’


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए ‘होली मिलन’ समारोह में शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी, भारत में अबतक 6 संक्रमित


यही नहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अपना एक चिकित्सक और वैज्ञानिकों का दल ईरान भी भेजना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ईरान सरकार ने हमें सहयोग दिया तो हम वहां पर एक लैब तैयार करेंगे. वहीं एक वैज्ञानिक भारत सरकार ने ईरान भेज दिया है. जबकि तीन वैज्ञानिक और जा रहे हैं.

बता दें कि ईरान में भारतीय नागरिक भी फंसे हैं जिन्हें लाने की कोशिश में भारत सरकार जुटी है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लैब तैयार करने के लिए हम अपने उपकरण इत्यादि वहां भेज रहे हैं. जो लोग ईरान से हमें लाने हैं,हम उनका टेस्ट करके लाएंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति को किसी भी तरह के लक्षण महसूस करता है तो वो किशी भी अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखा सकता है. डॉक्टर की सलाह के बाद उसके कोरोनावायरस के टेस्ट किए जाएंगे और आगे का इलाज किया जाएगा.

वहीं डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित मरीज कुल 66 लोगों के संपर्क में था, आगरा में ही उसने अपने परिवार के 6 लोगों को संक्रमित कर दिया. वहीं उन्होंने लोगों से गुजारिश की कि वह सभी प्रीकॉशनरी कदम उठाएं. वहीं उन्होंने कहा कि आप बार बार हाथ धोएं और साफ सफाई का ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने बताया कि करोनोवायरस का संक्रमण थूक से भी फैलता है. थूके गए जगह से एक मीटर की दूरी तक इस वायरस से संक्रमण फैल सकता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने की बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी सहित शाह और नड्डा ने कहा है कि वह होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री ने दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस (कोविड-19 ) के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा कोरोनावायरस की तैयारियों को लेकर देशभर में हो रही तैयारियों पर मीटिंग की.

 

share & View comments