अमृतसर : पद्म श्री से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व ‘हजूरी रागी’ की बृहस्पतिवार सुबह कोरोनावायरस से मौत हो गई.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘गुरबाणी’ के सभी रागों का ज्ञान रखने वाले 62 वर्षीय पूर्व ‘हजूरी रागी’ हाल ही में विदेश से लौटे थे और बुधवार को वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे.
Giani Nirmal Singh, former Hazoori Ragi of Golden Temple, Amritsar has passed away at around 4:30 AM today. Nirmal Singh had tested positive for #coronavirus on Wednesday: KBS Sidhu, Special Chief Secretary, Punjab Disaster Management (COVID-19)
— ANI (@ANI) April 2, 2020
सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि उनकी हालत बुधवार शाम को बिगड़नी शुरू हो गई थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. बृहस्पतिवार तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.
हाल ही में विदेश से लौटने वाले 62 वर्षीय पूर्व ‘हजूरी रागी’ ने कई भजन कीर्तन में भाग लिया था.
पंजाब में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4 हो गयी है. वहीं कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 45 से अधिक है.
आपको बता दें, भारत में कोरोनावायरस के कुल 1649 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और 41 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 143 लोगों ने रिकवर कर लिया है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)