scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशदिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, जिम, नाइट क्लब 31 मार्च तक रहेंगे बंद: केजरीवाल

दिल्ली में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, जिम, नाइट क्लब 31 मार्च तक रहेंगे बंद: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित सात में से चार लोगों का इलाज जारी. मामले बढ़ने पर पर्याप्त बिस्तरों का बंदोबस्त है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से कहा दिल्ली में ऐसे किसी भी प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी जाएगी, जिनमें 50 से अधिक लोग शामिल हों. उन्होंने कहा, दिल्ली के तीन होटलों- लेमन ट्री, रेड फॉक्स और आईबीआईएस में लोगों को अलग रखे जाने की व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित सात में से चार लोगों का इलाज जारी. मामले बढ़ने पर पर्याप्त बिस्तरों का बंदोबस्त है. कोरोनावायरस के मद्देनजर दिल्ली में जिम, नाइट क्लब और स्पा केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे. दिल्ली में 31 मार्च तक 50 से अधिक लोगों वाले धार्मिक, सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राजनीतिक बैठक नहीं होंगी.

उन्होंने यह भी कहा, शादियों को कोरोना वायरस के संबंध में जारी पाबंदियों से बाहर रखा गया है. लेकिन तारीखों को आगे बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया गया है. सभी ऑटो, टैक्सियों को मुफ्त में संक्रमण मुक्त किया जाएगा, अधिकतर स्थानों पर हैंड सैनिटाइज़र मुहैया कराए जाएंगे.

आपको बता दें, कोरोना वायरस को डब्लूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है इस बीमारी ने दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 115 हो गए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments