scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशस्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 24 घंटे में कोरोना के 3900 केस, 195 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 24 घंटे में कोरोना के 3900 केस, 195 लोगों की मौत

मंत्रालय ने यह भी कहा, अभी तक 12,726 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 27.41 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं.

Text Size:

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस सम्बोधित करते हुए कहा, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,900 नए मामले और 195 लोगों की मौत हो चुकी है. यह  एक दिन में सबसे बड़ी वृद्धि है. देश में कोविड-19 के कुल मामले 46,433 और मृतक संख्या 1568 हो गयी है.

मंत्रालय ने यह भी कहा, अभी तक 12,726 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 27.41 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं.

हम कोविड-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं. लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सह सचिव लव अग्रवाल ने कहा हमें यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि लोग सरकारी और निजी दोनों ही सुविधाओं में गैर-कोरोना स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करते रहें. गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए भी सेवाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए.

उन्होंने कहा हमने कुछ राज्यों से कहा है क्योंकि हम उनके द्वारा समय पर मामलों/ मौतों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं कर रहे थे, जिसके बाद मामले सामने आए हैं और हमने आज मृत्यु के मामलों में बढ़ोतरी देखी है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments