scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशकेजरीवाल बोले- कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार, दिल्ली के 4 लाख जरूरतमंदों को खिलाएंगे खाना

केजरीवाल बोले- कोरोनावायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार, दिल्ली के 4 लाख जरूरतमंदों को खिलाएंगे खाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं के अंदर जो भी लोग रह रहे हैं उन सब लोगों की ज़िम्मेदारी हमारी है वो झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली से पलायन कर रहे गरीब और मजदूरों को भरोसा दिलाया कि दिल्ली की सीमा में रहने वाले लोगों के जिम्मेदारी उनकी है. वह आज से दो लाख और कल से चार लाख लोगों को खाना खिलाएंगे. कोरोनावायरस से निपटने के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि कल तक दिल्ली में कोरोनावायरस के 36 मामले थे, आज 39 मामले हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि अब तक हम 224 रैन बसेरों में 20,000 लोगों को खाना खिला रहे थे. आज से हम 325 स्कूलों के अंदर लंच और डिनर दोनों देंगे और रैन बसेरों में भी खाना बढ़ाएंगे. आज से हम 2 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे और कल से हम 4 लाख लोगों को खाना खिलाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं के अंदर जो भी लोग रह रहे हैं उन सब लोगों की ज़िम्मेदारी हमारी है वो झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के हो सकते हैं.

कोविड-19 के मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए इससे निपटने की योजना सुझाने के लिए गठित पांच सदस्यीय डॉक्टरों की समिति ने रिपोर्ट सौंपी.

सीएम ने कहा कि अगर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो दिल्ली सरकार हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिल्ली सरकार शनिवार से रोजाना चार लाख जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराएगी.

share & View comments