scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशहर्षवर्धन बोले-7 दिन में देश के 80 जिलों में कोविड का नया मामला नहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंचा

हर्षवर्धन बोले-7 दिन में देश के 80 जिलों में कोविड का नया मामला नहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: एक तरफ जहां देश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि पिछले सात दिन में देश के 80 जिलों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण के किसी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है.

जैव प्रौद्योगिकी विभाग के 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निदेशकों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि तीन सौ से अधिक जिलों में अभी तक संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है और जिन 129 जिलों में कोविड-19 के अधिक मामले सामने आए हैं उन्हें ‘हॉटस्पॉट’ घोषित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ‘सरकार का पूरा ध्यान इस पर है कि संक्रमण हॉटस्पॉट घोषित किए गए जिलों से बाहर न फैले.’

हर्षवर्धन ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और उसके 18 स्वायत्तशासी संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा किए गए अनुसंधान की समीक्षा की और निर्देश दिया कि एंटीबाडी जांच उपकरण, पीसीआर आधारित जांच उपकरण और कोविड-19 के टीके के विकास कार्य में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत’ तेजी लाई जाए.

मंत्री ने कहा, ‘पिछले सात दिन में 80 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. पिछले 14 दिन में 47 जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा पिछले 21 दिन में 39 जिलों में एक भी मामला सामने नहीं आया है और पिछले 28 दिन में 17 जिलों में कोई मामला सामने नहीं आया.’

बता दें कि केंद्र सरकार देश के सबसे संक्रमित 11 राज्यों और उसके 27 जिलों को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट बनाया है. इन सभी क्षेत्रों में करीब 70 फीसदी संक्रमित मरीज है.


यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की कोविड संक्रमित मरीजों वाले 11 राज्यों के 27 जिलों में पूरी ताकत झोंकने की है तैयारी, होगी पूरी घेराबंदी


नाम न छापने के अनुरोध पर दिप्रिंट से एक स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘केंद्र सरकार की रणनीति है कि इन 27 जिलों की पूरी तरह से घेराबंदी की जाए. इसके अलावा इन क्षेत्रों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

उन्होने कहा, इन जिलों की दुगुनी तेजी से कोरोना की जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम इसके लिए काम कर रही है.विभाग की मंशा है कि तीन मई के बाद इन जिलों में कैसे भी करके कोरोना संक्रमितों की संख्या पर काबू पाया जा सके.’

share & View comments