रायपुर: कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के निरंतर बढ़ते खतरे के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान से एक दिन पहले शानिवर को आपातकालीन सेवाएं छोड़ सभी सरकारी कार्यालय अगले 10 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही रेलवे ने राज्य से चलने वाली कई गाड़ियां और फ्लाइट्स भी रद्द कर दिए हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शानिवार को जारी एक आदेश मैं कहा गया है कि आगामी 31 मार्च 2020 तक अत्यावश्यक आपातकालीन सेवाओं से संबंधित शासकीय कार्यालय छोड़कर समस्त सरकारी कार्यालयों को बंद रखा जाएगा. आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में राज्य स्तर पर समस्त सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने निवास पर ही आवश्यक कार्यालयी व्यवस्था करते हुए शासकीय कार्य सम्पादित करेंगे. इसके साथ ही अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को न्यूनतम प्रशासकीय आवश्यकता अनुसार कार्य में संयोजित करने को कहा गया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि संभाग एवं जिला स्तर पर कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने में शामिल विभागों जैसे – स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सम्मिलित विभागों से संबंधित शासकीय कार्यालय जैसे संभागायुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील, पुलिस थाने-चौकी, फायर ब्रिगेड, जेल इत्यादि तथा बिजली व्यवस्था, पेयजल प्रदाय, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट सहित अन्य अत्यावश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष कार्यालयों को 31 मार्च तक संचालित न किया जाए.
सरकार ने सचिवों को निर्देश दिया है कि संचालित कार्यालयों में आम जनता को न आने के लिए प्रेरित किया जाए और अधिकारी-कर्मचारियों को निवास से सदैव मोबाइल, टेलिफोन एवं अन्य इलेक्ट्राॅनिक संचार माध्यमों से संपर्क में बने रहने के लिए निर्देशित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कार्यालय में बुलाया जा सके.
संचालित कार्यालयों में उपस्थित होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यालय आने और वापस जाने के समय में हर पाली में न्यूनतम 4 घंटे का अंतर रखा जाए ताकि भीड़-भाड़ में संक्रमण की संभावना कम की जा सके. वरिष्ठ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि कार्यरत शासकीय अमला निवास से कार्यालय तक स्वयं के आवागमन के माध्यम का इस्तेमाल करें. सरकार द्वारा है भी साफ किया गया है की आदेश विधानसभा पर लागू नहीं होगा.
नगरीय क्षेत्रों में संचालित समस्त सिटी बस सेवा 29 मार्च तक स्थगित
राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में यह भी कहा गया है कि देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण का प्रभाव देखते हुए इसके खिलाफ प्रभावी रोकथाम हेतु लोकहित में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नगरीय क्षेत्र में संचालित होने वाली समस्त सिटी बस सेवा को आगामी 29 मार्च तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.
विभाग द्वारा कहा गया है कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य जनता को घरों के अंदर ही रहने के लिए प्रेरित करना है ताकि लोगों को कोरोना के खतरे से दूर रखा जा सके. इससे संबंधित निर्देश सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
हवाई उड़ानें और 171 रेलगाड़ियां भी रद्द
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रायपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो कंपनी ने अपनी 6 उड़ानें 22 मार्च को
रद्द कर दिया है. ये उड़ानें रायपुर-इंदौर, रायपुर-दिल्ली, रायपुर-हैदराबाद और रायपुर से कोलकाता के बीच की हैं.
अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरी विमान सेवाओं ने अभी अपनी सेवाएं रद्द करने का निर्णय लिया है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं किया गया है. पुष्टि होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) लिस्ट जारी करेगी.
दूसरी ओर प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन ने 171 एक्सप्रेस, पैसेंजर व लोकल रेलगाड़ियां भी 22 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं. रद्द की गयी सभी गाड़ियां एसईसीआर के रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल से संचालित होती हैं.
एसईसीआर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च की रात 12 बजे तक इन मंडलों से संचालित होने वाली ट्रेनों को रवाना किया जाएगा लेकिन इसके बाद चलने वाली ट्रेनों का संचालन 22 मार्च की रात 10 बजे के बाद होगा