scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकोरोनावायरस: ब्रिटेन, तुर्की और यूरोपीय संघ से आने वाली उड़ानों पर लगी रोक, नया हेल्पलाइन नंबर 1075

कोरोनावायरस: ब्रिटेन, तुर्की और यूरोपीय संघ से आने वाली उड़ानों पर लगी रोक, नया हेल्पलाइन नंबर 1075

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज नया हेल्प लाइन नंबर 1075 भी शुरु किया है साथ ही यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए कंपलसरी क्वारेंटाइन किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के दुनियाभर में बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार ने एहतियातन कुछ सख्त कदम उठाए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 18 तारीख से यूरोपीय संघ के देशों, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, तुर्की, ब्रिटेन के यात्रियों की भारत यात्रा पर रोक लगा दी गई है साथ ही भारत आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि अभी भारत में विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए करीब 5200 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और उनकी निगरानी की जा रही है. यही नहीं यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए कंपलसरी क्वारेंटाइन किया जाएगा.

मंत्रिसमूह की बैठक के बाद सरकार ने सामाजिक तौर पर दूरी बनाए रखने के उपाय 31 मार्च तक लागू रखने का प्रस्ताव पारित किया है. वहीं सामाजिक दूरी के दायरे को बढ़ाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के तहत बसों, ट्रेन और विमानों से गैर जरूरी यात्रा से परहेज किए जाने की भी सलाह दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि आज देश में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं जिसमें ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल प्रमुख हैं. इसी के साथ देश में 114 कोरोनावायरस के संक्रमितों की पुष्टि हो गई है जिसमें से 13 लोगों का सफल इलाज हुआ और उन्हें घर वापस भेज दिया गया है. इनमें से दो कि मौत हो गई है.

 स्कूल-कॉलेज और स्वीमिंग पूल होंगे बंद 

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा यह भी कहा कि देशभर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्कूल, स्वीमिंग पूल, मॉल 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि निजी क्षेत्र के संगठनों, नियोक्ताओं को इसके लिए प्रोत्साहित करें कि जहां भी संभव हो वे कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें.

नया हेल्पलाइन नंबर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज नया हेल्प लाइन नंबर 1075 भी शुरु किया है. पुराना नंबर 011 23978046 भी चलता रहेगा.

ईरान में एक ही दिन में 129 लोगों की मौत, फ्रांस की हालत बिगड़ी

ईरान में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 129 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 853 तक पहुंच गया जबकि संक्रमण के 14,991 पुष्ट मामले हैं. ईरान के सरकारी चैनल ने यह जानकारी दी. पश्चिम एशिया क्षेत्र में ईरान में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक है.

फ्रांस में कोरोना वायरस का कहर बेहद चिंताजनक है और स्थिति बढ़ी तेजी से बिगड़ रही है.

देश की स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जेरोम सॉलोमन ने ‘फ्रांस इंटर’ (रेडियो) पर कहा, ‘ हर तीसरे दिन मामले दोगुना हो रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरे नागरिक जानें कि कुछ लोग हैं जो बीमार हैं, जिनकी गहन देखभाल की जा रही है और उनकी संख्या सैकड़ों में है.’

रविवार को जारी किए गए आधिकारिक आकंड़ों के अनुसार फ्रांस में कोरोना वायरस से 127 लोगों की जान जा चुकी है और 5,423 लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले 24 घंटे में 36 लोगों की इससे जान चली गई और 900 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं 400 से अधिक लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

जेरोम सॉलोमन ने कहा कि जिस तेजी से इसके मामले बढ़ रहे हैं यह सबसे बड़ी चिंता है क्योंकि इससे अस्पतालों में बुरा हाल हो सकता है और इस स्थिति से हम निश्चय ही बचना चाहते हैं.

कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन यूरोप का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. स्पेन में सोमवार को कोराना वायरस संक्रमण के करीब एक हजार नये मामले आए. वहीं, बहरीन में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है.

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में आपात स्थिति के समन्वयक फर्नांडो सिमोन ने बताया कि सोमवार को करीब एक हजार नए मरीज सामने आए हैं जिसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,744 हो गई है.

उन्होंने बताया कि नौ और मौतों के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वाली की संख्या 297 तक पहुंच गई है.

हालांकि, गत सप्ताहांत के मुकाबले यह संख्या कम है क्योंकि शनिवार और रविवार के बीच 2,000 नये मामले आए थे और 100 लोगों की मौत हुई थी.

share & View comments