scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश21 दिन का लॉकडाउन: घबराने की जरूरत नहीं, सब कुछ मिलेगा

21 दिन का लॉकडाउन: घबराने की जरूरत नहीं, सब कुछ मिलेगा

मंगलवार रात पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में रात 12 बजे पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की है. पीएम ने कहा था कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए यह पाबंदी लगाई जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: 21 दिनों के लॉकडाउन घोषणा होने के बाद केंद्र सरकार ने जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है. इस दौरान राशन की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. वही लोगों को दिक्कत नहीं हो इसलिए दूध और सब्जियां भी मिलेंगी.

राशन, दवा और सब्जियां खरीदने की पूरी छूट

इन 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान केमिस्ट की दुकान, मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें, लैब और राशन की दुकानें खुली रहेंगी.

डॉक्टर के यहां जाने की भी इजाजत होगी. अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे. इसके आलवा पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी सेवाएं भी चालू रहेंगी. लोगोंं को राशन, दवा, दूध और सब्जियां खरीदने की पूरी छूट होगी.

इन सभी के अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बैंक, इंश्योरेंस और एटीएम खुले रहेंगे. वहीं इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी. इसके अलावा ई-कॉमर्स के जरिए खाना, दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी. मतलब लोग वेबसाइट पर ऑर्डर करके ये सामान घर पर मंगा सकेंगे.

इसके अलावा चिकित्साकर्मियों, नर्सों और हॉस्पिटल से संबंधित स्टाफ को ट्रेवल करने की पूरी इजाजत होगी. वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.

यह होंगे पूरी तरह से बंद

जबकि सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, मंदिर, जिम क्लब बंद रहेंगे. किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी .सभी रेस्तरां, दुकानें, इटरी बंद रहेंगी. सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होंगे.

वहीं प्राइवेट गाड़ियों के संचालन की इजाजत भी बेहद जरुरी हालात में होगी. इसके अलावा लोगोंं को राशन,दवा,दूध और सब्जियां खरीदने की पूरी छूट होगी.लॉक डाउन के दौरान सभी कारखाने, गोदाम और हफ्ते में लगने वाले बाजार और अन्य आफिस सभी बंद होंगे.

वहीं देश में सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्‍कृतिक, धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए सभी कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे. किसी भी तरह की भीड़ एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी.

केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद होंगे.

इन कार्यालयों में होता रहेगा काम

लॉकडाउन के दिनों में डिजास्टर मैनेजमेंट, डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, डाकघर, नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर और पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी.

इसके अलावा होम गार्ड, सिवि​ल डिफेंस, पुलिस और फायर सर्विस चालू रहेगी. वहीं जिला प्रशासन, कोषालय, जेल के अलावा पानी, बिजली और सैनिटेशन का काम होता रहेगा. शहरों के नगर निगमों में सिर्फ सैनिटेशन और पानी की सप्लाई का काम करने वाले स्टाफ को भी काम करना होगा.

जो भी सरकारी कार्यालय खुलेंगे उनमें केवल कम से कम कर्मचारियों को ही आने और काम करने की इजाजत होगी.

यह कहा था पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में मंगलवार रात 12 बजे पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी.

पीएम ने कहा था कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. सभी अपने घर में ही रहें.

वहीं पीएम ने यह भी कहा था कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुम महत्वपूर्ण है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है.

share & View comments