scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार, लोग बरत रहे हैं लापरवाही

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 150 के पार, लोग बरत रहे हैं लापरवाही

भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 151 हो चुकी है. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को घर से काम करने को कहा गया वहीं जर्मनी से आए 4 लोग ट्रेन में चढ़े हाथ पर स्टैंप देख उन्हें उतारा गया.

Text Size:

कोलकाता/ पुरी/ रायपुर: भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 151 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है वहीं धीरे-धीरे देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस के संक्रमितों के होने की पुष्टि हुई है. लखनऊ में जहां इस बीमारी का ईलाज कर रहे डॉक्टर तक संक्रमित हो गया है वहीं विदेश से आए लोगों द्वारा लापरवाही के भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें कोरेंटाइन किए गए लोग खुले आम जनता के बीच घूम रहे हैं. जिन्हें पहचान कर ट्रेनों और गाड़ियों से उतारने का मामला सामने आया है.

जिन राज्यों में संक्रमित लोगों की संक्या बढ़ रही है उन राज्यों में मंदिरों, होटलों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद किए जा रहे हैं. वहीं जिन ऑफिसों में संक्रमितों की पहचान हुई है वहां के आलाधिकारियों को भी घर से ही काम करने और खुद को कोरेंटाइन करने का आदेश दिया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव घर से करेंगे काम

पश्चिम बंगाल के गृह सचिव अलपन बंदोपाध्याय सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को घर पर ही रहने को कहा गया है. दरअसल, वे लोग उस अधिकारी के संपर्क में आये थे जिनके बेटे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

ये अधिकारी सेामवार को उस महिला अधिकारी के संपर्क में आये थे, जिनके बेटे के ब्रिटेन से लौटने पर उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अधिकारियों को अगले निर्देश तक कार्यालय नहीं आने को कहा गया है.

बंदोपाध्याय, राज्य सचिवालय में ‘नबन्ना’ और रायटर्स बिल्डिंग में स्थित गृह विभाग कार्यालय के कुछ अन्य अधिकारियों और ग्रुप डी के कुछ कर्मचारियों को घर पर ही पृथक रहने को कहा गया है.

गृह सचिव की पत्नी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बंदोपाध्याय भी घर पर पृथक रह रही हैं.

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह एक एहतियाती उपाय है और महिला के संपर्क में आये लोगों को घर पर पृथक रहने को कहा गया है.’


यह भी पढ़ें: हाथों को धोना है कोरोना को भगाना है, #SafeHand चैलेंज में साथ आए खिलाड़ी और नेता


ब्रिटेन से हाल ही में लौटे 18 वर्षीय व्यक्ति के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह राज्य में इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला है. वह उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ब्रिटेन गया था और रविवार को लौटा था.

हाथों पर ‘होम क्वारंटाइन’ का ठप्पा लगाए चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया

दूसरा मामला मुंबई का है जहां चार यात्रियों ने लोगों की जान की परवाह न करते हुए कोरेंटाइन का ठप्पा लगा होने के बाद भी ट्रेन पर सवार हो गए. हालांकि उनलोगों को ट्रेन से उतार दिया गया लेकिन यह मामला घोर लापरवाही का है.

हाथों पर ‘होम क्वारंटाइन’ का ठप्पा लगाए जर्मनी से लौटे चार यात्रियों को बुधवार को मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतार दिया गया.

पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट परीक्षक और सह-यात्रियों ने उनके हाथों पर मुहर देखने के बाद इसकी सूचना दी तो पालघर स्टेशन पर 12216 गरबरीथ के कोच संख्या जी 4 और जी 5 से चार यात्रियों को उतार दिया गया, जब .

प्रवक्ता ने कहा, ‘वे जर्मनी से आए हैं और सूरत जा रहे थे.’ अधिकारी ने कहा कि चारों यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की गई थी, जहां उन्हें कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया था. उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी, जो उनके हाथों पर लगे मोहर से पता चलता है.

उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद उन्हें पालघर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर और स्थानीय अधिकारियों ने उनकी जांच की और बाद में उन्हें सड़क मार्ग से आगे जाने दिया गया.’

होटल खाली करें पर्यटक

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तीर्थस्थल शहर पुरी के प्रशासन ने पर्यटकों को दो दिन के अंदर होटलों को खाली करने को कहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि होटल और लॉज वालों को 31 मार्च तक नयी बुकिंग नहीं करने को लेकर निर्देशित किया गया है.

पुरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बिजय कुमार दास ने कहा, ‘ हमने होटल मालिकों से कहा है कि वह पर्यटकों को वर्तमान हालात के बारे में समझाएं और उन्हें पुरी छोड़ने का निवेदन करें. ‘

रोकथाम उपाय के तहत राज्य के मशहूर पर्यटन स्थानों के साथ ही कोणार्क सूर्य मंदिर को पहले ही पर्यटकों के लिए बंद किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस खिलाफ अमिताभ ने ‘होम क्वारेंटाइन’ की मुहर ट्विटर पर शेयर की, बीएमसी ने कहा- शुक्रिया


पुरी के सहायक पर्यटक अधिकारी बिजय कुमार जेना ने कहा, ‘ सभी होटल मालिकों को दो दिनों के भीतर सभी कमरों को खाली करवाने के लिए कहा गया है.’

छत्तीसगढ का सीआरपीएफ जवान संक्रमित नहीं

केरल के एक अस्पताल का दौरा करने के बाद कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण वाले छत्तीसगढ़ में तैनात सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) जवान के नमूनों की जांच में संक्रमण नहीं पाया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बस्तर क्षेत्र के कैंप में तेज बुखार और खांसी की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते जवान के नमूने एकत्र किए गए थे.

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नमूनों की जांच में जवान कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया. उसे छत्तीसगढ़ में बल के एक कैंप में पृथक रखा गया था. जवान को कुछ और दिनों के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.’

जवान ने केरल के उस अस्पताल का दौरा किया था, जहां कोविड-19 के तहत कुछ लोगों को पृथक रखा गया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments