scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेश‘कोरोना खत्म नहीं हुआ है’, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर पहनें, प्रिकॉशन डोज जरूरी- डॉ. वीके पॉल

‘कोरोना खत्म नहीं हुआ है’, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क जरूर पहनें, प्रिकॉशन डोज जरूरी- डॉ. वीके पॉल

कोरोना के बढ़ते मामलों पर बैठक के बाद डॉ.मनसुख एल. मांडविया ने ट्वीट कर कहा, 'कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गयी.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की कोविड को लेकर बैठक के बाद नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह पर जाएं, घर में या बाहर हो मास्क का प्रयोग जरूर करें. यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख एल. मांडविया ने कोरोना महामारी को लेकर बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गयी. ‘कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.’

नीति आयोग के सदस्य पॉल ने कहा, ‘केवल 27-28 प्रतिशत लोगों ने प्रिकॉशन डोज ली है. हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वे प्रिकॉशन डोज लें. प्रिकॉशन डोज अनिवार्य है और यह निर्देश सभी के लिए है.’

एक तरफ वीके पॉल कोरोना से बचने और मास्क पहनने की सलाह दे रहें है तो दूसरी तरफ मीडिया से बातचीत के दौरान उनके आसपास बिना मास्क के लोगो की भारी भीड़ देखी गयी.

बीते कुछ दिनों से चीन, ब्राजील, अमेरिका, फ्रांस, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ें हैं. चीन में कोरोना का नया सबवेरियएंट बीएफ.7 तेजी से फैल रहा है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में कोरोना मरीजों की संख्या में 80 से 90 फीसदी तक इजाफा हुआ है. मंगलवार को चीन में कोरोना के 383,175 मामले दर्ज किए गए.

AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलें पर कहा, ‘अधिकतर लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा ली है. हम देख रहे हैं कि केस नहीं बढ़ रहे हैं. चीन के मुकाबले हमारी स्थिति अलग और बेहतर है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें. हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

डॉ. रणदीप गुलेरिया ने आगे कहा, ‘सर्दियों में हमें ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत है क्योंकि बुखार और ज़ुखाम-नज़ले की शिकायत अधिक रहती है.

इस बीच मनसुख मांडविया राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लिखे पत्र को लेकर निशाने पर हैं. कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी को पत्र लिखे जाने के बाद बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकाल की घोषणा करे जिनका वह पालन करेगी, लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए।

पार्टी के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने सवाल भी किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान और कर्नाटक इकाई के नेताओं को पत्र क्यों नहीं लिखा जो इन दिनों यात्राएं निकाल रहे हैं?

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा ‘मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पत्र पढ़ा. आप सोच सकते हो कि केंद्र सरकार कितनी घबराई हुई है.’


यह भी पढ़ें: कोरोना के साए में एक बार फिर दुनिया, चीन में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले, अस्पतालों के बाहर लंबी कतार


share & View comments