scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशकोरोना वायरस: ओडिशा में 7,291, अरुणाचल में 242, अंडमान में 89 नए मामले

कोरोना वायरस: ओडिशा में 7,291, अरुणाचल में 242, अंडमान में 89 नए मामले

Text Size:

ओडिशा/ ईटानगर/ पोर्ट ब्लेयर, 24 जनवरी (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोरोना वारयस संक्रमण के 7,291 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,11,951 हो गई तथा पांच और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,525 हो गई।

इसी दौरान अरुणाचल प्रदेश में 242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,404 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 89 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,366 हो गई।

ओडिशा की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि वह संक्रमित पाए गए हैं। जाने माने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी रविवार देर रात बताया था कि संक्रमित होने के कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं।

ओडिशा में इस समय 81,765 उपचाराधीन मरीज हैं और 11,21,608 लोग संक्रमणमुक्त हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 61,969 नमूनों की जांच की गई। राज्य में संक्रमण दर 11.77 प्रतिशत है।

इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,404 हो गई। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉक्टर लोबसांग जाम्पा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या अब भी 282 है। राज्य में 2,934 उपचाराधीन मरीज हैं।

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,366 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 603 है। अब तक 8,634 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। बीते 24 घंटे में 50 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उन्होंने कहा कि संक्रमण से मौत होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 129 है।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments