पोर्ट ब्लेयर, नौ फरवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 9,943 हो गए। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन में बताया गया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड के 178 मरीज उपचाराधीन हैं और 9,636 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 32 लोग ठीक हुए।
उसमें बताया गया है कि पिछले एक दिन में महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है और मृतक संख्या 129 बनी हुई है।
अब तक 6.88 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और तीन लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.