scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशदिल्ली के जनपथ मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, अगले आदेश तक बंद

दिल्ली के जनपथ मार्केट में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, अगले आदेश तक बंद

जनपथ मार्केट में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कहा कि जनपथ बाजार कोविड-19 प्रोटोकॉल, डीडीएमए के आदेश का पालन नहीं करने की वजह से अगले आदेश तक बंद रहेगा.

जनपथ मार्केट में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. दुकानदारों ने सारे नियम कानून का पालन करने का आश्वाशन दिया था. लेकिन नियमों का पालन नहीं हो सका जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है. लोगों की भीड़ की वजह से सामाजिक दूरी बनाए रखना यहां मुश्किल हो रहा था.

आपको बता दें, इससे पहले गफ्फार मार्केट को 11 जुलाई रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया था.

आपको बता दें कि पुरानी दिल्ली के सदर बाजार में लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई. प्रशासन ने सदर बाजार के बाराटूटी चौक से लेकर कुतुब रोड मार्केट के इलाके को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया है.

share & View comments