scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोरोना लॉकडाउन के बीच वीएचपी की अपील- घरों में दिए जलाकर और राम नाम जाप कर मनाएं रामनवमी

कोरोना लॉकडाउन के बीच वीएचपी की अपील- घरों में दिए जलाकर और राम नाम जाप कर मनाएं रामनवमी

वीएचपी का कहना है का राम भक्तों से आव्हान है कि रामनवमी के दिन 12 बजे अपने घरों में बैठकर भजन और पूजन करें.ऐसा करने की प्रेरणा अपने पड़ोसियों,समाज और मित्रों को भी दे.

Text Size:

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद् ने कोरोनावायरस को देखते हुए राम नवमी के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. वीएचपी ने लोगों से घर में रहकर ही राम जन्मोत्सव मनाने की अपील की है.

वीएचपी का कहना है कि, राम नवमी का त्यौहार आने वाला है. इस मौके पर भक्तजन मंदिरों में बड़ी संख्या में एकत्र होकर राम का जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं. इस वर्ष संसार में विशेष आपात स्थिति आ गई है. हमारा देश भी इस कोरोना माहामारी से जूझ रहा है. हमें इस महामारी पर विजय पाना है ​जैसे प्रभु राम ने सभी संकटों पर प्राप्त की थी. हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए भगवान राम का जन्मोत्सव पहले से भी अधिक उत्साह और उत्सव के साथ मनाएं.

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का कहना है हम सभी राम भक्तों का आह्वान करते हैं कि रामनवमी 2 अप्रैल को दिन में 12 बजे अपने घर में श्रीराम के चित्र के सामने बैठकर भजन व पूजन करें और आरती करें. इसके बाद एक माला के साथ श्रीराम जय राम जय जय राम का जाप करें. इसके बाद प्रसाद ग्रहण करें.


यह भी पढ़े: कोविड-19 से निपटने के लिए संंघ व वीएचपी बढ़ा आगे, शुरु किया दान खाता और जनता किचन


वहीं इसके अलावा शाम के समय अपने घर में दरवाज़े पर दीप जलाएं. अपने गांव, मोहल्ला व बस्ती के मंदिरों में भी दीप जलाने और यथासंभव राम चरित का लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था भी कर सकते हैं. वहीं ऐसा करने की प्रेरणा अपने पड़ोसियों, समाज और मित्रों को भी दें. सारा भारत रामनवमी धूमधाम से मनाए यही समाज को हमारा संदेश है.

कोविड 19 के खतरे को देखते हुए वीएचपी अपने सारे कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर चुकी है. वहीं उन्होंने नवरात्र के दौरान भी पूजा अर्चना, हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड का पाठ का आयोजन अपने घर में ही करने का आह्वान किया था, ताकि इन आयोजनों में भी परिवार के लोग ही शामिल हों और भीड़ से बचा जाए.

इससे पहले वीएचपी ने रामनवमी पर राम महोत्सव को लेकर बड़े आयोजन को लेकर तैयारी की थी. वीएचपी का आह्वान था कि 25 मार्च से 8 अप्रैल तक विश्व में जहां कहीं भी हिंदू रहते हैं वह सार्वजनिक स्थान पर एकत्र हों. वहां भगवान राम और मंदिर का नक्शा लेकर एक बड़ी शोभायात्रा निकालने का आह्वान किया था लेकिन अब कोरोनावायरस को देखते हुए वीएचपी ने इन कार्यक्रमों को टाल दिया है.

share & View comments