लखनऊ: कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 जिलों के उन इलाकों को सील करने का फैसला किया है जहां से अधिक कोविड-19 से संक्रमित मामले सामने आए हैं. इन इलाकों को कोरोना के हाॅटस्पाॅट के तौर पर मानकर बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी चीफ सेक्रेट्री आरके तिवारी ने दी.
मीडिया से बातचीत में आरके तिवारी ने कहा कि नोएडा, गाजियाबाद, आगरा समेत 15 जिलों में कई इलाकों को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा. वहीं 15 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद सरकार आगे का फैसला लेगी.
इसके अलावा इन 15 जिलों में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी, हालांकि जरूरी चीजों की होम डिलिवरी होगी. सभी जिलों में हाॅटस्पाॅट कौन से होंगे इन पर शाम तक फैसला किया जाएगा.
वहीं एडिशनल चीफ सेक्रेट्री अवनीश अवस्थी के मुकाबिक, 6 से ऊपर कोरोना केस वाले 15 जिलों में फिलहाल हाॅटस्पाॅट चिन्हित किए जा रहे हैं. शाम तक इन इलाकों को चिह्नित कर मीडिया को सूचित किया जाएगा. वहीं मीडिया को भी उन कुछ इलाकों में नहीं जाने दिया जायेगा जहां कोरोना पॉज़िटिव मामले मिले हैं. अति आवश्यक सेवाओं के कुछ पास छोड़कर सारे मूवमेंट एकदम बंद कर दिए जाएंगे.
ये 15 जिले होंगे सील
उत्तर प्रदेश में जिन 15 जिलों को सील करने की बात चल रही है उनमें गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण रोज़गार गंवाने के आंकड़े भयावह, सरकार को जल्द बड़े कदम उठाने होंगे
यूपी में बुधवार को कोरोना से चौथी मौत हुई है. बता दें कि यूपी में अब तक 350 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें तबलीगी जमात के 193 लोग शामिल हैं. जमात के लोग जिन इलाकों में रुके हैं उन्हें सरकार पूरी तरह से सील करने का मन बना रही है.