scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशरफ्तार पकड़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में आए 58 हजार मामले, एक्टिव केस भी 2 लाख के पार

रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में आए 58 हजार मामले, एक्टिव केस भी 2 लाख के पार

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटों में केवल 15 हजार 389 मरीज ही कोविड से रिकवर हुए हैं. देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या चिंता का विषय है.

Text Size:

नई दिल्ली: ओमीक्रॉन से आने वाली तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 58 हजार मामले आए हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले भी 2 लाख के पार हो गए हैं. ये आंकड़े डराने वाले हैं. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते 24 घंटों में केवल 15 हजार 389 मरीज ही कोविड से रिकवर हुए हैं.

देश में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या चिंता का विषय है. वर्तमान में देशभर में कोरोना के 2 लाख 14 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं. ये कोरोना के कुल मरीजों का केवल 0.61 प्रतिशत है. इसके अलावा देशभर में कोरोना का दैनिक संक्रमण दर भी लगातार बढ़ रहा है. आज देशभर का पॉजिटिविटी रेट 4.18 प्रतिशत है.

बीते 24 घंटों में 534 लोगों की मौत

कोरोना से होने वाली मौतों की बात करे तो बीते 24 घंटों में 534 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवाई हैं. देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,82,551 तक पहुंच गया है.

देशभर के तमाम राज्यों में अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देख प्रतिबंध भी बढ़ाए जा रहे हैं. नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू तक अलग-अलग राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों में सख्ती की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो हालात और खराब हो सकती है.

महाराष्ट्र में प्रतिबंध बढ़ने की आशंका

महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिन्हें देखते हुए आज डिप्टी सीएम अजीत पवार ने मुंबई में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना प्रतिबंधों को बढ़ाने पर कोई फैसला लिया जा सकता है.

इसके अलावा मुंबई को लेकर भी चेतावनी दी गई है कि अगर यहां दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार पहुंच गई तो यहां लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू

दिल्ली में यलो अलर्ट के बाद सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डीडीए की बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा.’

मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने वरना घर पर ही रहें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तरों के लोगों को ऑफिस आने से मना किया जाएगा. केवल ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा.’


यह भी पढ़ें- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो और बसें 100% क्षमता के साथ चलेंगी, सरकारी दफ्तरों में भी घर से काम


share & View comments