scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशनक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर हो: शाह

नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर हो: शाह

Text Size:

रायपुर, पांच अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर होना चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह ने आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति पर विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन’ की सरकार नक्सलवाद के समूल नाश में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है तथा 31 मार्च 2026 से पहले ही छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में नक्सलवाद एक इतिहास बन जाएगा।

शाह ने कहा, ”नक्सलवाद के कारण कई पीढ़ियां बर्बाद हो गई हैं। नक्सलवाद फिर से जड़ न जमा पाए इसलिए इसका समूल नाश आवश्यक है।”

उन्होंने कहा,”नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई को बिखरने नहीं देना है। एक राज्य से दूसरे राज्य में भाग रहे नक्सलियों को पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों में समन्वय और बेहतर होना चाहिए।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर प्रगति संतोषजनक हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने छत्तीसगढ़ प्रशासन से नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाई गई ‘नियद नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) योजना को सुरक्षा बलों के शिविरों के पांच किलोमीटर के दायरे से बढ़ाकर 10 किलोमीटर करने को कहा।

शाह ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जनता को विकास के समान अवसर मिले। उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान की गति किसी भी सूरत में कम नहीं होनी चाहिए।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, आसूचना ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात रायपुर पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने दंतेवाड़ा शहर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया और बाद में नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों और कमांडरों से बातचीत भी की।

भाषा संजीव नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments