scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमडिफेंसकुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे की जांच लगभग पूरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कुछ दिनों में दी सकती है जानकारी

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे की जांच लगभग पूरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कुछ दिनों में दी सकती है जानकारी

ऐसा माना जा रहा है कि जांच दल ने मानवीय त्रुटि की आशंका या हेलीकॉप्टर के उतरते समय चालक दल के सदस्य द्वारा भटकने का मामला होने समेत दुर्घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना आठ दिसंबर को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की तीनों सेनाओं के दल द्वारा जांच के नतीजों के बारे में अगले कुछ दिनों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दे सकती है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गयी थी.

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने मंगलवार को बताया कि जांच दल ने दुर्घटना की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट लगभग तैयार है.

कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह समेत भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी जांच नतीजों के बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दे सकते हैं.

ऐसा माना जा रहा है कि जांच दल ने मानवीय त्रुटि की आशंका या हेलीकॉप्टर के उतरते समय चालक दल के सदस्य द्वारा भटकने का मामला होने समेत दुर्घटना के सभी संभावित पहलुओं की जांच की है.

सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना भारतीय वायु सेना के एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खामी का नतीजा नहीं थी. बहरहाल, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें: सामाजिक कार्यकर्ता और ‘अनाथ बच्चों की मां’ के तौर पर मशहूर पद्मश्री सिंधुताई सपकाल का निधन


 

share & View comments